1277 हितग्राहियों का अंगूठा लेकर दुकान संचालक ले नहीं दिया राशन, 17 लाख रुपए का गबन
राजू सिंह ठाकुर, निलेश धनकर राशन सामाग्री के लिए लगभग 1277 हितग्राहियों से अंगुठा लगवा लिया और उन्हें राशन वितरण न करते हुए लगभग 17 लाख रूपए से भी ज्यादा की राशि का गबन कर लिया और यह मामला ग्रामीणों की शिकायत पर की गई जांच में उजागर हुआ। जांच के बाद कार्यवाही के लिए…
