राजू सिंह ठाकुर, निलेश धनकर

तखतपुर– भारतीय जनता पार्टी संगठन पर्व के अंतर्गत पूरे देश में 2 सितंबर से सदस्यता अभियान का शुभारम्भ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क़ो प्रथम सदस्यता ग्रहण राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के द्वारा कराकर प्रारंभ किया गया, 3 सितंबर क़ो मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह जी के द्वारा सदस्यता ग्रहण कराया गया पूरे देश सहित छत्तीसगढ़ राज्य में भी सदस्यता अभियान जोरों पर चला इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्य समिति एवं जिला प्रभारी शिक्षा प्रकोष्ठ दिनेश राजपूत ने सदस्यता अभियान के अंतर्गत 1018 सदस्य बनाया l भारतीय जनता पार्टी एवं तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह ठाकुर के द्वारा बहुत बड़ी जिम्मेदारी देते हुए दिनेश राजपूत को तखतपुर विधानसभा के सकरी मंडल का प्रभारी बनाया गया राजपूत ने दी गई जवाबदारी को पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ सभी शक्ति केन्द्रो एवं बूथों में जाकर सामान्य सदस्य व सक्रिय सदस्य बनने हेतु प्रेरित किया इसी का परिणाम है कि संगठन के द्वारा कम से कम 200 सक्रिय सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया जिसे आसानी से पूर्ण कर लिया गया है l इतनी बड़ी जवाबदारी के बावजूद दिनेश राजपूत ने स्वयं अपने रेफरल कोड में 1018 सदस्य बनाया l आगे दिनेश राजपूत से बातचीत करने पर बताया कि भारतीय जनता पार्टी एवं तखतपुर विधायक डॉक्टर धर्मजीत सिंह ठाकुर ने जिस विश्वास के साथ मुझे जिम्मेदारी दी थी उसको मैंने पूरी ईमानदारी के साथ पूरा करने का प्रयास किया तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह ठाकुर का मार्गदर्शन प्राप्त होते रहा साथ ही सदस्यता अभियान के संयोजक राजेश तंबोली, मंडल अध्यक्ष बी आर महोबिया, ताराचंद साहू, रामकुमार निर्मलकर सहित भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी का विशेष सहयोग रहा l


