अतिक्रमण अभियान को लेकर नगर में व्यापारी महासंघ की बैठक आज 6 नवम्बर को शाम 7:00 बजे संस्कृतिक भवन नव निर्माण राम मंदिर परिसर में रखी गई है किराना व्यापारी संघ के अध्यक्ष राजकुमार शिवहरे ने सभी को उपस्थित होने की अपील की है
तखतपुर शहर में बेजा कब्जा अभियान को लेकर नाप की कार्रवाई चल रही है जिसमें 35 फीट डिवाइडर से दोनों साइड नाप लिया जा रहा है तोड़फोड़ अभियान को लेकर आवश्यक बैठक रखी गई है जिसमें नगर व्यापारी महासंघ के समस्त पदाधिकारी सदस्य एवं व्यापारी बैठक मे सादर आमंत्रित है जिसमे सभी अपना विचार रखेगें स्थान संस्कृतिक भवन पास नव निर्माण राम मंदिर समय 7 बजे।