राजू सिंह ठाकुर, निलेश धनकर
राशन सामाग्री के लिए लगभग 1277 हितग्राहियों से अंगुठा लगवा लिया और उन्हें राशन वितरण न करते हुए लगभग 17 लाख रूपए से भी ज्यादा की राशि का गबन कर लिया और यह मामला ग्रामीणों की शिकायत पर की गई जांच में उजागर हुआ। जांच के बाद कार्यवाही के लिए रिपोर्ट एसडीएम तखतपुर को सौंपा गया है और रिपोर्ट के आधार पर एसडीएम स्व सहायता समूह के संचालकों के खिलाफ कार्यवाही करेंगी।

ग्राम पंचायत गनियारी के लोगों ने कलेक्टर बिलासपुर को शिकायत कर कहा कि वहां पर राशन दुकान का संचालन जय रणजीत माता महिला स्व सहायता समूह के द्वारा किया जा रहा है। समूह के संचालक भीम कुमार सूर्यवंशी के द्वारा ग्राम पंचायत के लगभग 1277 हितग्राहियों से माह अक्टूबर का राशन वितरण करने के लिए उनसे अंगुठा तो ले लिया गया और कहा कि पहले अंगुठा लगा लिया जाए उसके बाद सभी को राशन वितरीत की जाएगी। भरोसे पर हितग्राहियों ने अंगुठा लगा लिया और जब एक सप्ताह बाद भी राशन नही मिला तो वे संचालक से संपर्क किए तब भीम कुमार सूर्यवंशी के द्वारा आज कल की बात कहते हुए हितग्राहियों को गुमराह करता रहा। जब बार बार संपर्क करने के बाद उन्हें राशन नही मिला तो सभी सरपंच जितेंद्र राज के पास पहुंचें और मामले की जानकारी दी। सरपंच ने फिर स्व सहायता समूह के संचालकों से चर्चा किया और इन्हें तत्काल राशन देने की बात कहीं तब भीम कुमार सूर्यवंशी ने कहा कि एक दो दिन में दे दूंगा लेकिन पूरे अक्टूबर माह बीत जाने के बाद भी राशन नही मिला तब सभी हितग्राहियों ने कलेक्टर बिलासुपर को आवेदन देकर शिकायत किया जिसमें उन्होंने बताया कि धोखे से दुकान संचालक ने अंगुठा ले लिया है और चांवल तथा अन्य राशन नही दे रहा है। शिकायत मिलने पर कलेक्टर ने जांच के लिए एसडीएम तखतपुर को प्रेषित किया

फूड इंस्पेक्टर ने लिया बयान
फुड इंस्पेक्टर श्याम वस्त्रकार को जाचं के लिए गनियारी भेजा जहां जांच में उन्होंने पाया कि स्व सहायता समूह के संचालक के द्वारा लगभग 450 क्वींटल चांवल, 9 क्वींटल शक्कर, 2 क्वींटल नमक का वितरण 1277 हितग्राहियों को करना था जिसे अंगुठा लगाकर वितरण नही किया गया और इन सभी सामाग्रीयों की राशि लगभग 17 लाख रूपए से भी ज्यादा बनता है इसका गबन कर लिया गया है। जब खाद्य निरीक्षक ने स्टाक देखा तब पाया कि वहां स्टाक के नाम पर एक दो क्वींटल चांवल और ऐसे ही कुछ शक्कर और नमक मिला। इसके बाद खाद्य निरीक्षक ने जिन हिताग्राहियों से स्व सहायता समूह संचालक ने अंगुठा जो लिया था और उन्हें सामाग्री नही दिया था उन सभी का मौके पर बयान लिया गया और सभी ने कहा कि अंगुठा तो लगवाया गया है और सामाग्री उन्हें नही दी गई है। इसके बाद जांच रिपोर्ट तैयार कर एसडीएम तखतपुर को सौंप दिया गया है और एसडीएम जांच रिपोर्ट के आधार पर समूह के संचालकों के खिलाफ कार्यवाही करेंगे।
सही मिली शिकायत – ग्रामीणों की शिकायत व एसडीएम के निर्देश पर गनियारी में जाकर जांच किया गया जहां शिकायत सही पायी गई है जांच में संचालक के द्वारा 1277 हितग्राहियों से अंगुठा लिया गया है और उन्हें राशन नही दिया गया है और रिपोर्ट एसडीएम को प्रस्तुत कर दिया गया है। श्याम वस्त्रकार फुड इंस्पेक्टर तखतपुर।