तखतपुर नगर पालिका चुनाव: बंपर वोटिंग के साथ प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद
चुनावी माहौल गरमाया, कार्यकर्ताओं के बीच हुई हाथापाई
राजू ठाकुर/निलेश धनकर
तखतपुर।तखतपुर नगर पालिका चुनाव में मतदाताओं ने जबरदस्त उत्साह दिखाया और लगभग 70% मतदान के साथ प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद कर दी। नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए वंदना बाला और श्रीमती रविंदर पूजा मक्कड़ के बीच कांटे की टक्कर ने इस चुनाव को और रोमांचक बना दिया। अब 15 फरवरी को मतगणना के बाद ही स्पष्ट होगा कि तखतपुर की जनता ने किसे अपना नेता चुना है।

बूथों पर उमड़ा जनसैलाब, वार्ड-वार मतदाता उत्साही
नगरपालिका के 19,411 मतदाताओं में से 14,419 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वार्ड-वार देखें तो वार्ड वार्ड क्रमांक 1 में 2002 में 1323 वोट, वार्ड 2 में 1620 में 1186 वोट, वार्ड 3 में 1400 में 1051 वोट, वार्ड 4 में 1606 में 1093 वोट, वार्ड 5 में 1279 में 882 वोट , वार्ड 6 में 1344 में 977 वोट, वार्ड 7 में 1182 में 895 वोट, वार्ड 8 में 995 में 766 वोट, वार्ड 09 में 955 में 759 वोट, वार्ड 10 में 1023 में 867 वोट, वार्ड 11 में 1295 में 1018 वोट, वार्ड 12 में 1133 में 788 वोट, वार्ड 13 में 897 में 726 वोट, वार्ड 14 में 1250 में 1051 वोट, वार्ड 15 में 1370 में 1037 वोट पड़े

चुनावी माहौल गरमाया, कार्यकर्ताओं के बीच हुई हाथापाई
चुनाव के दौरान कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच मतदाताओं को मतदान कराने और बूथ में आने-जाने को लेकर बहस हो गई, जो हाथापाई में बदल गई। हालांकि, मौके पर मौजूद वरिष्ठ नेताओं ने दोनों पक्षों को शांत कराया और मामला आगे बढ़ने से रोका।

ईवीएम खराब होने से रुका मतदान, देर रात तक डले वोट
चुनाव के दौरान कुछ जगहों पर ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित हुआ। वार्ड 2 में ईवीएम मशीन अटकने के कारण 12 बजे से 12:30 बजे तक मतदान रुका रहा, जिसे इंजीनियरों ने ठीक किया। वहीं, वार्ड 10 में रात 7:30 बजे तक मतदान चला, जिससे चुनाव प्रक्रिया लंबी खिंच गई।

अब सबकी निगाहें 15 फरवरी पर टिकी हैं, जब नगर पालिका अध्यक्ष और पार्षद पद के लिए विजेता घोषित किए जाएंगे।

Easy peasy login process at CK777login. No need to jump through hoops, which is a big plus in my book. Time to win some moolah! Check login at ck777login