Headlines

मोबाइल पर बात करते समय बस के नीचे आया परिचालक, मौके पर मौत

राजू ठाकुर/निलेश धनकर

तखतपुर।सवारी बैठते वक़्त मोबाइल में बात करते समय बस परिचालक खुद अपनी ही बस के नीचे में आ गया जिससे उसकी मृत्यु हो गई तखतपुर पुलिस ने बस को रोककर थाने में खड़ा कराया।

चालक


कवर्धा से बिलासपुर की ओर चलने वाली बस मां शारदा ट्रेवल्स कवर्धा से लगभग 1:30 ग्राम जरहागांव पहुंची थी तभी यात्री को बैठते समय फोन में बात करते वक्त जब वह बस से उतर गया तब यात्री से टकराकर चक्के के नीचे आ गया परिचालक राममिलन तिवारी ग्राम बरेला निवासी की मौके पर ही मृत्यु हो गई वहीं चालक रोहित कुमार साहू बस को लेकर बिलासपुर की ओर आ रहा था तखतपुर थाने में सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी ने बस को रुकवा कर यात्रियों से बस को खाली कराया और बस को थाने में खड़ा कराया बस क्रमांक सीजी 10 ए क्यु 7732 के चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2024 POPATLAL | Design by @durgesheditor