राजू सिंह ठाकुर, निलेश धनकर
कांग्रेस प्रत्याशी रविंदर पूजा मक्कड़ ने कहा कि कांग्रेस ने संकल्प लिया है कि यदि जनता ने इस चुनाव में पार्टी को विजयी बनाया, तो नगर परिषद को भ्रष्टाचार मुक्त और विकासोन्मुखी बनाया जाएगा। सभी वार्डों में समान रूप से विकास कार्य होंगे और नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

भाजपा ने अपने छोटे से कार्यकाल में जनता को गुमराह कर वोट हासिल किए, लेकिन अब उनकी असलियत सबके सामने आ चुकी है। विकास के नाम पर किए गए वादे झूठे निकले और जनता को ठगा गया। लेकिन इस बार मतदाता पूरी तरह से जागरूक हैं और नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस को भारी समर्थन देकर भाजपा को सबक सिखाने के लिए तैयार हैं।
अध्यक्ष पद की प्रत्याशी रविंदर पूजा मक्कड़ ने जनता से संवाद करते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा से विकास और जनसेवा की राजनीति में विश्वास रखती है। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार होगी, तो शहर में मूलभूत सुविधाओं की बहाली, सफाई व्यवस्था में सुधार, बेहतर सड़कें, जल निकासी और अन्य विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी।

वार्ड क्रमांक 8 में बिहारी देवांगन का लगातार ग्राफ बढ़ते जा रहा है और जीत की ओर अग्रसर है।


