राजू ठाकुर/निलेश धनकर
तखतपुर। नगर पालिका चुनाव के अंतिम चरण में वार्ड क्रमांक 02 की चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी अनुपमा अभिषेक पांडेय ने घर-घर जाकर जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है और मतदाताओं से समर्थन की अपील कर रही हैं। महिलाओं और आम जनता में उनकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है, जिससे वे इस चुनाव की प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं।

अनुपमा अभिषेक पांडेय को महिलाओं का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। उनकी मिलनसार, हसमुख और घरेलू महिला की छवि ने वार्ड की महिलाओं को उनके पक्ष में आने के लिए प्रेरित किया है। महिलाओं का कहना है कि उन्हें एक ऐसी जन प्रतिनिधि की जरूरत है जो उनकी समस्याओं को समझे और उन्हें हल करने के लिए तत्पर रहे।

जनता का अपार समर्थन मिलने के कारण वार्ड में अनुपमा अभिषेक पांडेय की चर्चा जोरों पर है। वार्डवासी इस बार बदलाव का मन बना चुके हैं और एक विकासशील जनप्रतिनिधि को चुनने का संकल्प ले चुके हैं।

अब मतदान का समय निकट आ चुका है और जनता की मजबूत इच्छाशक्ति ने यह संकेत दे दिया है कि वार्ड क्रमांक 02 में कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा अभिषेक पांडेय की जीत तय मानी जा रही है।



Looking for a new place to spin the reels, found bbjl22. Worth a shot? Or should I keep looking? Give me your thoughts!