राजू सिंह ठाकुर, निलेश धनकर
नगर पालिका चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी ने अपनी गतिविधियों को तेज कर दिया है। हाल ही में कांग्रेस कार्यालय के शुभारंभ अवसर पर प्रदेश प्रभारी सचिव विजय जांगीण ने पार्टी के कार्यों और योजनाओं को जनता के समक्ष रखा।

जांगीण ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश में कांग्रेस के प्रयासों से जनता में सकारात्मक माहौल बन रहा है। उन्होंने केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि मोदी गारंटी आधी अधूरी या पूरी तरह फेल हो चुकी है। राज्य में लॉ एण्ड आर्डर की स्थिति भी चिंताजनक है, जिसके कारण महिलाओं में असुरक्षा की भावना व्याप्त है।

नगर पालिका में अधिक से अधिक पार्षदों को जीत दिलाना और तखतपुर की जनता को एक मजबूत नेतृत्व प्रदान करना। कांग्रेस के प्रचार अभियान में क्षेत्रीय मुद्दों को प्रमुखता दी जा रही है, जिससे जनता का सीधा जुड़ाव हो सके।

वार्ड 4 में जनसपंर्क– नगर के वार्ड क्रमांक 4 में जनसंपर्क करते हुए रविदर पूजा मक्कड़ ने कहा कि तखतपुर का संपूर्ण विकास होगा हमारी प्राथमिकता रहेगी।

