“वार्ड क्रमांक 2 में विकास की नई उम्मीद बनीं अनुपमा अभिषेक पांडेय”
“महिला शक्ति का समर्थन, अनुपमा अभिषेक पांडेय की जीत की ओर बढ़ते कदम”
राजू ठाकुर/निलेश धनकर

तखतपुर। नगरी निकाय चुनाव में अब प्रचार ने जोर पकड़ लिया है। प्रत्याशी अपने-अपने वार्ड में जनसंपर्क कर मतदाताओं से समर्थन मांग रहे हैं। नगर पालिका तखतपुर से कांग्रेस की ओर से वार्ड क्रमांक 2 की पार्षद प्रत्याशी श्रीमती अनुपमा अभिषेक पांडेय ने आज वार्ड में घर-घर दस्तक देकर जनता से मुलाकात की और अपने पक्ष में मतदान की अपील की।

जनसंपर्क के दौरान मतदाताओं ने उन्हें अपार समर्थन दिया। महिलाओं ने विशेष रूप से उन्हें प्रोत्साहित किया और गले लगाकर जीत का आशीर्वाद दिया।

जनता से बातचीत के दौरान अनुपमा अभिषेक पांडेय ने भरोसा दिलाया कि यदि जनता उन्हें अपना प्रतिनिधि चुनती है तो वे वार्ड के हर क्षेत्र में विकास कार्य तेज करेंगी और शासन की सभी योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद तक पहुंचाएंगी।

महिला प्रत्याशी को अपने बीच देखकर वार्ड की महिलाओं में खास उत्साह देखने को मिला। उन्होंने एकजुट होकर अनुपमा अभिषेक पांडेय को जिताने का संकल्प लिया और कहा कि वे अपने वार्ड की प्रगति के लिए उन्हें नगर पालिका भेजेंगी।

जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, प्रचार अभियान और तेज होता जा रहा है। अब देखना होगा कि वार्ड क्रमांक 2 की जनता किसे अपना प्रतिनिधि चुनती है।

Hey, guys! Accessing jljl77login was actually pretty awesome. No issues whatsoever, which is always a win in my book!