राजू सिंह ठाकुर, नीलेश धनकर
श्याम दरबार नगर में सजाया गया शाम से शुरू हुई श्याम की भक्ति दूसरे दिन सुबह तक बरसती रही। भजन सुनने वाले श्रोता देर रात तक भक्ति गीतों में झुमते रहे। कन्हैया मित्तल के गीतों में भगवान खाटू श्याम के भक्ति गीतों से समां बांध दिया और भगवान राम, श्री कृष्ण, हनुमान भगवान, महामाया देवी सहित अन्य भक्ति पूर्ण गीत गाए गए जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया था।

नगर के रियांश गोल्ड में आयोजित श्याम दरबार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रांरभ में श्री खाटू श्याम जी का दरबार सजाया गया। अखण्ड ज्योति प्रज्जवलित की गई जोत सेवा योगेश मित्तल शीश वाले ने पूजा अर्चना करायी और आरती उतारी गई। कार्यक्रम में तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह ने पहुंचकर आयोजकों द्वारा आयोजित श्याम दरबार भक्ति संध्या की बधाई दी नगरपालिका अध्यक्ष पूजा मक्कड़ ने पूजा अर्चना की। कार्यक्रम में उमा लहरी, प्रमोद त्रिपाठी, कन्हैया मित्तल, आरती शर्मा ने धार्मिक गीतों से समां बांध दिया था और हर गाने पर भक्तजन झुम उठ रहे थे। शाम 7 बजे से शुरू हुई इस धार्मिक भक्तपूर्ण गीत समागम का समापन सुबह 4 बजे तक हुआ और पूरे समय सभी श्रोतागण मंत्रमुग्ध रहे। इस अवसर पर काशी अग्रवाल, आयुश अग्रवाल, संकेत अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, मिक्कू अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, रामगोपाल अग्रवाल, पार्षद अंकित अग्रवाल, नवीन कारड़ा, आयुष कारड़ा, आयुष ठाकुर, लवली हूरा, कोमल ठाकुर, संजू ठाकुर, अजय देवांगन, गौरी देवांगन, किशन सचदेव, मुरली रमानी, टेकचंद कारड़ा, अमित मंदानी, वरूण सिंह, प्रमोद सिंह ठाकुर, चंद्रकांत द्विवेदी, मुकेश ताम्रकार सहित अन्य उपस्थित रहे।

*हर घर में भगवाध्वज लहराए_* श्याम दरबार में पहुंचें कन्हैया मित्तल ने कहा कि हर हिंदू परिवार को गर्व से घर के ऊपर भगवा ध्वज फहराना चाहिए इससे तीन फायदे होंगे। पहला भगवान की कृपा होगी, दूसरा हिंदूओं में एकता दिखेगी, तिसरा यह घर हिंदूओं का है।

*काली और चण्डी बने_* श्याम दरबार में गीत के माध्यम से कन्हैया मित्तल ने समाज को संदेश दिया कि हमारे हिंदू समाज की बेटीयां काली और चण्डी बने, कुर्ती वाली मत बने और यदि कोई आंख भी उठाता है तो काली और चण्डी बनकर प्रहार करें। अपने गीतों के माध्यम से भगवान राम, खाटूश्याम, कृष्ण, हनुमानजी की महिमा का गान किया।
