Headlines

तखतपुर में आज सजेगा श्याम बाबा का दिव्य दरबार

राजू ठाकुर/निलेश धनकर

तखतपुर ।   श्याम भक्तों के लिए आज का दिन खास होने जा रहा है। भक्ति, भजन और श्याम नाम की अलौकिक धारा में डूबने वाला विशाल भजन संध्या कार्यक्रम “डोरावंद – हमारे श्याम का” आज शनिवार को आयोजित किया जा रहा है।

यह दिव्य आयोजन सायं 6:15 बजे से प्रभु इच्छा तक होटल रैयार गोल्ड, तखतपुर में होगा। यहां श्रद्धालु श्याम बाबा की भक्ति में सराबोर होंगे।कार्यक्रम में देश के प्रसिद्ध भजन गायक श्री मानवेंद्र सिंह चौहान (खाटूधाम), कन्हैया मित्तल, प्रमोद त्रिपाठी एवं उमा लेहरी अपने मधुर भजनों से बाबा श्याम का गुणगान करेंगे।

आयोजकों के अनुसार, यह श्याम प्रेमियों के लिए दुर्लभ आध्यात्मिक अवसर है, जहां बाबा की कृपा और भक्ति रस का अनुभव एक साथ मिलेगा। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है।श्याम भक्तों से अपील है कि परिवार और मित्रों के साथ पधारकर बाबा के दरबार में हाजिरी लगाएं और इस पुण्य लाभ को प्राप्त करें।

© 2024 POPATLAL | Design by @durgesheditor