राजू ठाकुर/निलेश धनकर
तखतपुर। जरहागाँव थाना क्षेत्र अंतर्गत बरेला में हुए सनसनीखेज अपहरण व हत्या कांड में पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है। इसी कड़ी में जरहागांव पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मामले में फरार चल रहे तीन और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस कार्रवाई से पुलिस ने एक बार फिर अपनी मुस्तैदी साबित की है।

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों में कान्हा पटेल, विनय साहू उर्फ मिंटू और छोटू खान शामिल हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस मामले में इससे पहले ही 12 आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं। अब इन तीनों की गिरफ्तारी के बाद कुल आरोपियों की संख्या 15 हो गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन और लगातार दबिश के चलते जरहागांव पुलिस को यह सफलता मिली है। फिलहाल तीनों आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है, साथ ही मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच जारी है।

ऐसे दिया वारदात को अंजाम
पुलिस के अनुसार प्रदीप उर्फ छोटू साहू पिता संतोष उम्र 27 वर्ष निवासी बरेला, मनीष साहू पिता शिव उम्र 22 वर्ष निवासी बरेला, विनीत साहू उर्फ चिन्टु पिता राकेश उम्र 20 वर्ष निवासी बरेला को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि प्रदीप साहू 26 दिसम्बर को दोपहर 1.30 बजे बैंक के कार्य से पंजाब नेशनल बैंक बरेला गया था। वहां उसने अंदर बैठे राजकुमार धुरी (मृतक) को देखा। इस पर उसने 1 वर्ष से चल रहे जमीन विवाद के चलते अपने साथी रवि निर्मलकर, चिन्टु साहू, मिन्टु साहू, राजा धुरी, मनीष साहू, कान्हा पटेल, छोटु खान, प्रदीप ध्रुवंशी, समीर कोशले एवं विकास पटेल को बुलाया और राजकुमार धुरी को जबरदस्ती उठाकर आरोपी के जीजा की कार क्रमांक एचपी 38 एफ 2528 से ठकुरीकापा नर्सरी ले गए। जहां युवक के साथ लाठी, डंडे और लात घूंसों से मारपीट की जिससे उसकी मौत हो गई। उसके बाद मृतक को उसके घर के बाहर फेंक कर फरार हो गए।


