Headlines

तखतपुर में गूंजेगा श्याम नाम, सजेगा भक्ति और भजनों का भव्य दरबार

राजू ठाकुर /निलेश धनकर
तखतपुर । जब मन को शांति, आत्मा को सुकून और हृदय को भक्ति का रस चाहिए, तब श्याम नाम ही सबसे बड़ा सहारा बनता है। ऐसे ही भावों को जागृत करने आ रहा है श्याम भक्तों के लिए एक दिव्य और भव्य आयोजन “डोरावंद – हमारे श्याम का”, जहाँ भक्ति, भजन और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा।


यह पावन भजन संध्या शनिवार, 03 जनवरी 2026 को सायं 6:15 बजे से प्रभु इच्छा तक आयोजित की जाएगी। आयोजन स्थल रहेगा होटल रैयार गोल्ड, तखतपुर, जिला बिलासपुर (छत्तीसगढ़), जहाँ श्याम बाबा के दरबार में भक्तों की भारी उपस्थिति की संभावना है।


कार्यक्रम की विशेषता यह है कि इसमें देशभर में ख्यातिप्राप्त भजन गायक अपनी सुमधुर प्रस्तुतियों से भक्तों को भावविभोर करेंगे।  भजन संध्या में श्री मानवेंद्र सिंह चौहान जी (खाटूधाम), कन्हैया मित्तल जी, प्रमोद त्रिपाठी जी एवं उमा लेहरी जी श्याम बाबा की महिमा का गुणगान करेंगे।
आयोजकों ने सभी श्याम प्रेमियों से आग्रह किया है कि वे अपने परिवार एवं मित्रों के साथ इस अलौकिक अवसर का लाभ उठाएँ और श्याम बाबा की कृपा प्राप्त करें। यह आयोजन न केवल भक्ति की अनुभूति कराएगा, बल्कि भक्तों के जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और आध्यात्मिक आनंद का संचार भी करेगा।

© 2024 POPATLAL | Design by @durgesheditor