राजू ठाकुर /निलेश धनकर
तखतपुर। मुंगेली जिले के जरहागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरेला में हुए बहुचर्चित अपहरण व हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जमीन विवाद को लेकर युवक की अपहरण कर हत्या करने वाले 07 फरार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिससे अब तक इस प्रकरण में कुल 12 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
पुलिस के अनुसार, 26 दिसंबर 2025 को ग्राम बरेला स्थित पंजाब नेशनल बैंक परिसर से राजकुमार धुरी (21 वर्ष) का अपहरण कर आरोपियों ने उसे अन्यत्र ले जाकर बेरहमी से मारपीट की, जिससे उसकी मौत हो गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन में विशेष टीमें गठित की गई थीं।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा एवं एसडीओपी मयंक तिवारी के पर्यवेक्षण में जरहागांव पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, मुखबिर तंत्र एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर फरार आरोपियों की तलाश कर 30 दिसंबर 2025 को 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने जमीन विवाद के चलते आपराधिक षड्यंत्र रचकर हत्या करना स्वीकार किया।

पूछताछ में हत्याकांड के मास्टरमाइंड वमुख्य आरोपी प्रदीप उर्फ छोटू साह पिता संतोष उम्र 27 वर्ष निवासी बरेला ने बताया कि प्रदीप साहू दिनांक 26.12.2025 के दोपहर 01.30 बजे बैंक कार्य से पंजाब नेशनल बैंक बरेला गया था तो बैंक अंदर बैठे राजकुमार धुरी (मृृतक) को देखा और 01 वर्ष से चल रहे जमीन विवाद को लेकर वाद विवाद था जिसके परिपेक्ष्य मे बेनीराम धुरी (मृतक का पिता) के बच्चों को चोंट पहुचांने या जान से मारने की धमकी देकर योजना बनाये थे जिसके लिये दिनांक 26.12.2025 को प्रदीप साहू द्वारा राजकुमार धुरी (मृतक) को बैंक मे उपस्थित देखने के बाद अपहरण कर हत्या की नियत से अपने साथीगण रवि निर्मलकर, चिन्टु साहू, मिन्टु साहू, राजा धुरी, मनीष साहू, कान्हा पटेल, छोटु खान, प्रदीप धु्रवंशी, समीर कोशले एवं विकास पटेल को जरिये मोबाइल से फोन कर बैंक के पास बुलाया और सभी एक राय होकर पंजाब नेशनल बैंक के अंदर घुसकर राजकुमार धुरी (मृतक) को जबरदस्ती उठाकर मेरे जीजा की गाड़ी प्20 क्रमांक एचपी 38 एफ 2528 से ठकुरीकापा नर्सरी ले गये। मै और मनीष साहू फिर पीएनबी बैंक मे जाकर माहोल देखते रहे कि कोई पुलिस को सूचना तो नही दे रहा है फिर कुछ समय बाद मै और मनीष साहू ठकुरीकापा नर्सरी पहुंचकर राजकुमार धुरी (मृतक) को हाथ मुक्के, जंगली डण्डे से मारपीट किया और फिर अपने साथियों के साथ मिलकर उसे कार मे भर के बरेला ले कर आये और मै नीली एक्टिवा मे छोटु खान, कान्हा पटेल के साथ बरेला मृतक के घर के सामने आये और कार से राजकुमार धुरी (मृतक) को उसके घर के सामने फेंक कर चले गये जिसके बाद मुझे पता चला कि अस्पताल मे राजकुमार धुरी (मृतक) की मौत हो गयी है। जिसके बाद हम सभी दोस्त आपस मे फोन से संपर्क किये और सभी नीली एक्टिवा और प्20 कार से मेरे जीजा सोनु साहू निवासी घोघरा के घर गये जहां सोनू साहू ने हम लोग को बरेला से दूर भाग जाने को कहा और प्20 कार को नांदघाट के पास छोड़कर पोमेश साहू निवासी भाठापारा से उसकी नेक्सॉन कार सीजी 04 पी व्ही 2441 लेकर भाठापारा पहुंचे और प्20 कार को पोमेश और मेरे जीजा सोनू साहू लेकर मुंगेली मे छिपाये और मेरे घर मे मेरे मम्मी पापा को देखने के लिये भेजा था। भाठापारा मे शिव डेली निड्स के पास नीली एक्टिवा से पहुंचे पिन्टु साहू और अपने दोस्तो को लेकर रायपुर निकल गयेे और शिव भाठापारा निवासी उत्तम साहू को नीले रंग की एक्टिवा को बरेला मे कही छुपाने के लिये कहा और मेरे घर मे पुलिस द्वारा की जाने वाले कार्यवाही की रेकी करने के लिये कहा था

जिसके बाद भाठापारा से हम लोग रायपुर फिर दुर्ग से नागपुर गये और योगेश साहू और सौैरभ धुरी को वापस नेक्सॉन कार के साथ भाठापारा भेज दिये जिसके बाद हम लोग दूसरे दिन फिर से टेªन से भाठापारा आये फिर वहां से चांपा से कोरबा, कोरबा से कोटा, कोटा से बरेला की तरफ आ रहे थे तभी पुलिस ने हमे पकड़ लिया और अपने दोस्तों के साथ मिलकर ठकुरीकापा नर्सरी मे मैने मृतक राजकुमार धुरी को हाथ, पैर और जिस डण्डे से मारा था उस डण्डे को ठकुरीकापा के नर्सरी मे छुपाकर रखा था जिसे विधिवत रूप से जप्त किया गया। पुछताछ के दौरान पता चला कि इनके 03 साथी तेंदुआ लोरमी के जंगल मे छीपे हुये है जिस पर उन्हे भी विशेष टीम द्वारा हिरासत मे लेकर पुछताछ किया गया जिससे सभी के द्वारा प्रदीप साहू के साथ जमीन संबंधी विवाद को लेकर राजकुमार धुरी का पंजाब नेशनल बैंक से अपहरण कर मारपीट कर हत्या करना बताये जिसके बाद सभी आरोपियों से विधिवत रूप से मशरूका जप्त कर गिरफ्तारी की कार्यवाही की गई एवं माननीय न्यायालय के समक्ष न्यायिक रिमाण्ड हेतु प्रस्तुत किया गया।
पुलिस ने घटना में प्रयुक्त वाहन, डंडा एवं अन्य सामग्री भी विधिवत जब्त की है। आरोपियों के विरुद्ध थाना जरहागांव में अपराध क्रमांक 194/25 के तहत भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
पुलिस ने बताया कि अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है, वहीं उन्हें संरक्षण या सहायता देने वालों पर भी निगरानी रखी जा रही है।

*दिनांक 30.12.2025 को गिरफ्तार आरोपी का नाम*
1.प्रदीप उर्फ छोटू साहू पिता संतोष उम्र 27 वर्ष निवासी बरेला
2.विनीत साहू उर्फ चिन्टु पिता राकेश उम्र 20 वर्ष निवासी बरेला
3. रवि निर्मलकर पिता स्व. बिहारी लाल उम्र उम्र 25 वर्ष निवासी बरेला
4.राजा धुरी पिता लक्ष्मीप्रसाद उम्र 25 वर्ष निवासी बरेला
5.प्रदीप धु्रवंशी पिता स्व. पवन उम्र 25 वर्ष निवासी बरेला
6. मनीष साहू पिता शिव उम्र 22 वर्ष निवासी बरेला
7. योगेश साहू पिता जितेन्द्र उम्र 25 वर्ष निवासी खपरी थाना नांदघाट जिला बेमेतरा

*पुर्व मे दिनांक 28.12.2025 को गिरफ्तार आरोपी का नाम*
1.संतोष कुमार साहू पिता लतेलराम साहू उम्र 56 वर्ष ग्राम बरेला थाना जरहागांव
2.पोमेश पिता जितेन्द्र साहू उम्र 27 वर्ष निवासी हथनीपारा भाठापारा बलौदाबाजार
3.सोनु राम साहू पिता कोदुराम साहू उम्र 45 वर्ष ग्राम घोघरा नवागढ़ जिला बेमेतरा हाल मुकाम मुंगेली
4.उत्तम साहू पिता प्रकाश उम्र 28 वर्ष निवासी श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड भाठापारा जिला बलौदाबाजार
5. समीर कोशले पिता रमेश उम्र 19 वर्ष निवासी बरेला थाना जरहागांव
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी जरहागांव उपनिरीक्षक नंदलाल पैकरा सहित साइबर सेल और पुलिस टीम की भूमिका सराहनीय रही।
