राजू ठाकुर/निलेश धनकर✍…
तखतपुर। एक युवा व्यवसायी ने अपने ही कार्यालय में काम कर रही लेखापाल के साथ छेड़खानी कर दिया। और जब मामला बढ़ते दिखा तो शांत करने का भी उसके द्वारा प्रयास किया गया परंतु उस युवती ने अपने साथ हुई छेड़खानी मान सम्मान और लोक लाज के भय को देखकर कई दिनों तक गुमसुन रहने लगी और जब घर वालों ने उसे पुछा तब फिर वह संपूर्ण घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी।

परिजनों ने अपनी परेशान बच्ची को ढांढस दिया और उसे थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने और अपने साथ हुई छेड़खानी की घटना को थाने में रिपोर्ट कराने की बात कहीं। इसके बाद युवती ने अपने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर भाजपा के पूर्व मण्डल अध्यक्ष के पूर्व की करतूतों को थाने में जाकर बताया तब थाना प्रभारी विवेक पाण्डेय ने मामले को बहुत ही गंभीरता से लेते हुए पहले मामले को पूरी सुना और समझा इसके बाद युवती रिपोर्ट पर पूर्व मण्डल अध्यक्ष के पुत्र ज्ञानदीप पाण्डेय उर्फ ज्ञानू के खिलाफ धारा 74 बीएनएस, 351, 2 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है वहीं आरोपी फरार है।

