Headlines

तखतपुर अधिवक्ता संघ चुनाव: तहसील परिसर में दिनभर चुनावी सरगर्मी, मतदान व मतगणना आज

राजू ठाकुर /निलेश धनकर

तखतपुर।अधिवक्ता संघ के चुनाव को लेकर शुक्रवार को तहसील परिसर पूरी तरह चुनावी माहौल से गर्म रहा। सुबह से ही अधिवक्ताओं की आवाजाही बढ़ गई थी, और परिसर में कदम रखते ही यह साफ महसूस हो रहा था कि आज का दिन पूरी तरह चुनावी हलचल के नाम है। उम्मीदवार अपने-अपने समर्थकों के साथ मतदाताओं को साधने में जुटे रहे, वहीं अधिवक्ताओं के समूहों में पदों के समीकरण, संभावित परिणाम और मुकाबलों की चर्चा पूरे दिन छाई रही।
मतदान से पहले के अंतिम दौर के प्रचार ने माहौल को और भी रोचक बना दिया। खेमों में रणनीतियाँ तय होती रहीं, समर्थक मतदाताओं से संपर्क करते रहे, और पूरे परिसर में एक लोकतांत्रिक उत्सव जैसा वातावरण बना रहा। इस बार का चुनाव संघ के भविष्य के नेतृत्व, संगठन की सक्रिय दिशा और अधिवक्ताओं के आंतरिक व्यवस्थागत सुधारों के लिहाज़ से बेहद अहम माना जा रहा है, इसलिए जूनियर से लेकर सीनियर तक सबकी सक्रियता देखने को मिली।

निर्वाचन अधिकारियों के अनुसार शनिवार  6 दिसंबर को प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान संपन्न होगा। मतदान खत्म होते ही मतगणना एवं परिणामों की घोषणा की जाएगी, जिसे लेकर उत्सुकता अपने चरम पर है।

पदों के अनुसार उम्मीदवार

अध्यक्ष: प्रदीप तिवारी, सत्येंद्र जायसवाल

उपाध्यक्ष: पारथ सिंह ठाकुर (निर्विरोध)

सचिव: मलय कुमार जहानी, अजयपाल सोनकर

कोषाध्यक्ष: नैनलाल साहू (निर्विरोध)

सहसचिव: दुर्गा सिंह ठाकुर (निर्विरोध)

सांस्कृतिक सचिव: रविकांत सोनी (निर्विरोध)

कार्यकारिणी सदस्य पद हेतु उम्मीदवार

दीपक देवांगन, श्रवण मिश्रा, आनंद बंशल, भारत तोलानी, प्रदीप यादव, सनत यादव, सुखनंदन कश्यप, ललित यादव, हरेश कश्यप और रविशंकर कौशिक मैदान में हैं।

चुनाव से संबंधित सभी जानकारियाँ सहायक निर्वाचन अधिकारी जनकराम प्रजापति एवं निर्वाचन अधिकारी जुगल किशोर पाण्डेय द्वारा प्रदान की गईं।

© 2024 POPATLAL | Design by @durgesheditor