राजू ठाकुर/ निलेश धनकर✍…
नगर में इन दिनों अवैध बेजा कब्जा तेजी से बढ़ता जा रहा है। जहां पहले छोटे-छोटे ठेले आमतौर पर सीमित जगह में लगाए जाते थे, वहीं अब कई स्थानों पर चार गुना क्षेत्र घेरकर टिन शेड बनाकर पक्की दुकानें खड़ी कर ली गई हैं। बिना अनुमति किए जा रहे इन निर्माणों से न सिर्फ नियमों का उल्लंघन हो रहा है, बल्कि राहगीरों और वाहन चालकों के लिए भी परेशानियां बढ़ गई हैं।

मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण लगातार बढ़ने से सड़क संकरी होती जा रही है। परिणामस्वरूप सुबह और शाम के समय यातायात जाम की स्थिति बन रही है। वाहनों की आवाजाही प्रभावित होने से आम लोगों को रोजाना परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

नगर के कई हिस्सों में बने ये अवैध ढांचे साफ तौर पर प्रशासनिक व्यवस्था को चुनौती देते नजर आ रहे हैं। यदि समय रहते कड़ी कार्रवाई नहीं की गई, तो अतिक्रमण का दायरा और बढ़ सकता है। खबर यह है कि नगर में बढ़ते अवैध कब्जों को लेकर लोग प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं, ताकि मुख्य मार्ग और सार्वजनिक स्थानों को पुनः सुचारु रूप से उपयोग में लाया जा सके।
