Headlines

कॉलेज से घर लौट रही युवती के साथ प्रसाद देने के बहाने अधेड़ ने की छेड़छाड़।

राजू ठाकुर/निलेश धनकर


तखतपुर क्षेत्र में एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहाँ कॉलेज से घर लौट रही एक युवती के साथ अधेड़ व्यक्ति ने प्रसाद देने के बहाने छेड़छाड़ की। घटना के बाद पीड़िता ने साहस दिखाते हुए तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्लॉक रोड निवासी आरोपी मथुरा प्रसाद पांडेय  ने युवती को घर के पास बुलाकर  प्रसाद देने का बहाना बनाया। जैसे ही युवती ने रुककर प्रसाद लेने की कोशिश की तो आरोपी ने अश्लील हरकत करते हुए उसके साथ छेड़छाड़ कर दी । पीड़िता की शिकायत पर तखतपुर  पुलिस ने  भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 74 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में ले लिया है।

© 2024 POPATLAL | Design by @durgesheditor