Headlines

देर रात पति-पत्नी में झगड़े के बाद महिला की मौत, पुलिस जांच में जुटी

राजू ठाकुर/निलेश धनकर

तखतपुर। ग्राम तेंदुआ में शनिवार देर रात एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। 32 वर्षीय सीमा मेहर अपने घर में मृत अवस्था में मिलीं। घटना की सूचना मिलते ही तखतपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। प्राप्त  जानकारी के अनुसार सीमा मेहर अपने पति मिथुन मेहर के साथ शनिवार रात ग्राम मूर्तिपारा में आयोजित गौरा-गौरी कार्यक्रम देखने गई थीं।

घर लौटने के बाद देर रात करीब 2 बजे दोनों के बीच विवाद हुआ। पूछताछ में मिथुन मैहर ने पुलिस को बताया कि झगड़े के दौरान उसने पत्नी को धक्का दे दिया, जिससे वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हालांकि, पुलिस द्वारा शव का निरीक्षण करने पर मृतका के गले पर फांसी जैसी रस्सी के निशान और शरीर पर कई चोटों के निशान पाए गए, जिससे मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम और स्निफर डॉग की मदद से जांच की जा रही है। पुलिस ने मर्ग इंटीमेशन दर्ज कर लिया है और घटना के हर पहलू की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।

© 2024 POPATLAL | Design by @durgesheditor