तखतपुर। नगर के मिशन कंपाउंड क्षेत्र में गुरुवार शाम करीब 7 बजे ई-रिक्शा को साइड में लगाने को लेकर शुरू हुए विवाद अचानक बढ़ते-बढ़ते हिंसक झड़प में बदल गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी व लोहे के पाइप और हाथ-मुक्के से मारपीट करने का आरोप लगाया है। झड़प में चार लोग घायल हुए हैं। घटना के बाद माहौल तनावपूर्ण होते देख लोग एकत्र हो गए और सूचना पर दोनों पक्ष थाने पहुंचे, जहां पुलिस ने धारा 115(2), 296, 3(5) एवं 351(2) के तहत अपराध दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार ई-रिक्शा चालक करन देवांगन चरण नर्सिंग होम के पास रिक्शा खड़ा किए था। इसी दौरान आशीष दान मसीह वहां से गुजर रहा था और उसने रिक्शा को साइड करने कहा, जिस पर कहासुनी शुरू हो गई। फोन आने पर एक ओर से रिक्शा मालिक प्रमेश पटेल और अमर पटेल पहुंचे तो दूसरी ओर शनी सरदार भी मौके पर आ गया। आरोप है कि इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौज बढ़ गई और मारपीट की नौबत आ गई।
हमले में प्रमेश पटेल के सिर व अमर पटेल के पैर में चोट आई है, वहीं आशीष मसीह व शनी सरदार के कमर व पैरों में चोटें आई हैं। बीच-बचाव करने वालों से भी धक्का-मुक्की किए जाने की शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस ने दोनों पक्षों से रिपोर्ट लेकर जांच प्रारंभ कर दी है।
