राजू सिंह ठाकुर, निलेश धनकर
तखतपुर। नगर में आने वाला 03 जनवरी का दिन भक्ति और श्रद्धा से ओतप्रोत होने वाला है। रियांश गोल्ड होटल, तखतपुर का प्रांगण उस दिन भक्ति के समुंदर में तब्दील होगा, जब देश के प्रसिद्ध खाटू श्याम भजन गायक कन्हैया मित्तल, रजनी राजस्थानी और प्रमोद त्रिपाठी अपनी मनमोहक आवाज़ में श्याम नाम का अमृत रस बिखेरेंगे।
कार्यक्रम शाम 6:30 बजे से प्रभु की इच्छा तक चलेगा, जिसमें भक्तगण श्याम भक्ति, प्रेम और भजनों की लहरियों में खो जाएंगे।

कार्यक्रम में खाटू श्याम धाम के मानवेन्द्र सिंह चौहान जी का विशिष्ट सानिध्य रहेगा। तीनों प्रसिद्ध गायक अपनी प्रस्तुतियों से वातावरण को भक्ति, ऊर्जा और आनंद से भर देंगे।
आयोजकों ने बताया कि कार्यक्रम में क्षेत्रभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। मंच और साउंड की विशेष व्यवस्था की गई है ताकि श्रद्धालु दिव्य अनुभव प्राप्त कर सकें।

इस भव्य आयोजन के निवेदक — काशी मित्तल, आयुष मित्तल और संकेत मित्तल हैं, जिन्होंने नगरवासियों से समय पर पहुंचकर इस अद्वितीय भजन संध्या का हिस्सा बनने का आग्रह किया है।
रियांश गोल्ड होटल परिसर में तैयारियां जोरों पर हैं, वहीं श्रद्धालु श्याम नाम के दरबार के आयोजन को लेकर उत्साहित हैं।


