राजू ठाकुर/निलेश धनकर
तखतपुर। छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने एक ट्यूशन शिक्षक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

जानकारी के अनुसार, नगर के एक स्कूल की कक्षा 12वीं की छात्रा अंग्रेजी विषय की ट्यूशन पढ़ने जाती थी। 21 सितंबर की शाम लगभग 4 बजे जब छात्रा जनकपुर स्थित ट्यूशन कक्षा पहुंची, तो अन्य छात्राएं नहीं आईं और वह अकेली रह गई। आरोप है कि इसी दौरान शिक्षक दिलीप पटेल उर्फ समीर पटेल ने छात्रा को कमरे में बुलाकर जबरन पकड़कर कपड़े उतारने की कोशिश की। छात्रा किसी तरह वहां से निकलकर घर पहुंची, लेकिन भय के कारण रातभर उसने परिजनों को कुछ नहीं बताया। अगले दिन सुबह हिम्मत जुटाकर छात्रा ने अपनी मां को घटना की जानकारी दी और उनके साथ थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई।छात्रा की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 74 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
