Headlines

शिक्षक ने किया छात्रा के साथ छेड़छाड़, पुलिस ने किया मामला दर्ज।

राजू ठाकुर/निलेश धनकर

तखतपुर।  तखतपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत  12वीं कक्षा की  एक छात्रा ने अपने अंग्रेजी ट्यूशन शिक्षक पर छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगाया है। छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित छात्रा अनुसार 21 सितंबर की शाम करीब 4 बजे वह ट्यूशन पढ़ने गई थी। उस दिन अन्य छात्राएं ट्यूशन पढ़ने  नहीं  पहुंचीं और वह अकेली रह गई। आरोप है कि इसी दौरान ट्यूशन शिक्षक ने उसे कमरे में बुलाकर जबरन पकड़ लिया और कपड़े उतारने की कोशिश की। छात्रा किसी तरह उसके चंगुल से छूटकर घर पहुंची। भय के कारण उसने रातभर परिजनों को कुछ नहीं बताया, लेकिन अगली सुबह अपनी मां को पूरी घटना कि जानकारी दी  और उनके साथ थाने पहुंचकर छेड़छाड़ करने वाले ट्यूशन टीचर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने छात्रा की रिपोर्ट पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 74 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

© 2024 POPATLAL | Design by @durgesheditor