राजू ठाकुर/निलेश धनकर
तखतपुर। गुरुवार शाम अचानक मौसम का मिजाज बदलते ही ग्राम भथरी में बड़ा हादसा घट गया। खेत में सब्जी बाड़ी का काम कर रहे दंपति पर तेज गर्जना और चमक के साथ आकाशीय बिजली गिर गई। जोरदार धमाके और बिजली की चपेट में आने से पति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से झुलस गई। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंच गए, लेकिन तेजी से घटित हादसे के कारण पति को बचाया नहीं जा सका।इस हादसे के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर समीपस्थ ग्राम भथरी निवासी छोटू कैवर्त पिता भागवत कैवर्त, उम्र 28 वर्ष अपनी पत्नी संगीता कैवर्त उम्र 23 वर्ष के साथ रोज़ की तरह खेत की बाड़ी में सब्जी की खेती का काम कर रहे थे। शाम लगभग 5:30 बजे अचानक मौसम बदल गया और बिजली गिर गई, जिससे दोनों गंभीर रूप से झुलस गए। जिससे छोटू कैवर्त की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से झुलस गई।ग्रामीणों और परिजनों की मदद से घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तखतपुर लाया गया, जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने बिलासपुर रेफर कर दिया।
