Headlines

तखतपुर में सोमवार सुबह आठ माह का भ्रूण मिलने से सनसनी

राजू ठाकुर/निलेश धनकर

तखतपुर। सोमवार सुबह तखतपुर के मनिहारी पुल के पास उस समय हड़कंप मच गया जब लोगों ने सड़क किनारे बोरी में भरा हुआ आठ माह का भ्रूण पड़ा देखा। यह नजारा देखते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई और मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। खबर पाते ही तखतपुर थाना पुलिस मौके पर पहुँची और जांच शुरू कर दी। लोगों का कहना है कि यह कृत्य बेहद अमानवीय और संवेदनहीन है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि भ्रूण को यहां किसने और कब फेंका। फिलहाल पुलिस ने इस मामले आगे की कार्रवाई जारी है।

© 2024 POPATLAL | Design by @durgesheditor