राजू सिंह ठाकुर, नीलेश धनकर
तखतपुर_ लोगों को गुमराह कर सत्ता में आने वाली सरकार अब वोट चोरी कर सत्ता में आने का एक नया रास्ता ढुंढ रही है लेकिन जनता और मतदाता इस चोरी को समझ गई है और इसकी सबक चुनाव में मतदाता जरूर भाजपा को देने वाली है।
कांग्रेस की ओर से तखतपुर में वोट चोर गद्दी छोड़ के तहत हस्ताक्षर अभियान के अवसर पर कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने उपस्थित कार्यकर्ताओं और कांग्रेस के पदाधिकारीयों को संबोधित करते हुए कहा। आगे उन्होंने कहा कि देश में निर्वाचन कराने की जवाबदारी निर्वाचन आयोग को है इस संस्था के ऊपर कभी भी सवालिया निशान नही था लेकिन कुछ समय से इनकी गतिविधियों से लग रहा है कि यह एक निष्पक्ष संस्था नही रही है किसी पार्टी विशेष के कार्यकर्ता के रूप में काम कर रही है जब हमारी पार्टी ने निर्वाचन आयोग से मतदाता सूची की मांग की और जब आयोग नही उपलब्ध नही कराया तो इस मामले को पार्टी ने उच्चतम न्यायालय में लगाया और जब उच्चतम न्यायालय ने निर्वाचन आयोग को मतदाता सूची उपलब्ध कराने का आदेश दिया तो फैसला आते ही आयोग ने अपनी कानून में संशोधन कर दिया कि मतदाता सूची नही दी जा सकती इससे साफ जाहिर होता है कि जरूर गड़बड़ी की जा रही है यदि मतदाता सूची मिल जाएगी तो सभी काले कारनामे बाहर आ सकते है। जब किसी बिंदू पर पार्टी निर्वाचन आयोग से जानकारी मांगती है तो इसका जवाब भाजपा के प्रवक्ता देते है इससे यह प्रतित हो रहा है कि आयोग किसी खास पार्टी के लिए ही काम कर रही है।

जब देश के प्रधानमंत्री सार्वजनिक मंच के माध्यम से ढिंढोरा पीटते है कि जब भारत की सुरक्षा व्यवस्था सबसे मजबूत है तो प्रधानमंत्री यह बताए कि पहलगाम में आतंकवादी इतने पुख्ता सुरक्षा इंतजाम के बीच कैसे पहुंच गए और निर्दोष यात्रीयों को धर्म पुछकर उनकी हत्या किए अर्थात कथनी और करनी दोनों में कितना अंतर है यह समझ सकते है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि प्रदेश में जो विकास की पहिया कांग्रेस ने बढ़ाया था वह पिछले दो सालों से अब भाजपा के कार्यकाल में थम सी गई है। आज प्रदेश की स्थिति यह है कि भारत के अन्य राज्यों में छत्तीसगढ़ का नाम अपराध गढ़ हो गया है जहां पर खुलेआम हत्या, डकैती और लूट हो रही है और सरकार अपनी वाहवाही जता रही है।

पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि प्रदेश की किसान एक बोरी यूरिया के लिए सुबह से लेकर रात तक लाईन में लगे है इधर रात हो जा रही है पर उन्हें यूरिया नही मिल पा रही है किसानों का हमदर्द कहलाने वाली भाजपा की सरकार आज किसानों की खेती को तबाह करने पर जुटी हुई है और यह सब सोची समझी रणनीति के तहत की जा रही है सरकार चाहती है कि किसानों को खाद न मिले और पैदावार कम होगा तो उन्हें कम धान खरीदना पड़ेगा।

पूर्व विधायक रश्मि सिंह ने कहा कि तखतपुर की स्थिति आज ऐसी हो गई है कि लोगों को सड़क ढुढंना पड़ रहा है और जिस समय मतदान हो रहा था उस समय जानबुझ कर मतदान केंद्रों में मतदाताओं के मत डालने के लिए बिगड़ी मशीन आधा घंटा एक घंटा के बाद ही मशीन सुधर रही थी और यहीं से गड़बड़ी शुरू हो गई थी। कार्यक्रम को ताम्रध्वज साहू, देवेंद्र यादव ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन विजय केशरवानी एवं आभार प्रदर्शन बिहारी देवांगन ने किया।

इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत, विजय जांगिड़, जय सिंह अग्रवाल, उमेश पटेल, शिव डाहरिया, मोहन मरकाम, आकाश शर्मा, आशीष सिंह ठाकुर, विजय केशरवानी, शिवेंद्र कौशिक, अभ्युदय तिवारी, अमित साहू, बिहारी देवांगन, मुन्ना श्रीवास, अजय देवांगन, सुरेश ठाकुर, जितेंद्र राज, अवधेश शुक्ला, अनिल कौशिक, गोविंद साहू, अन्नू पाण्डेय, त्रिलोक श्रीवास, बिसाहू कश्यप, टेकचंद कारड़ा, मुकीम अंसारी, नट्टू जायसी, ओमप्रकाश निर्मलकर, मुकेश तिवारी, उदय वासुदेव, संदीप मिश्रा, यावेंद्र सिंह, राजू सिंह, मोंटू मिश्रा, देवी लाल जायसवाल, प्रदीप पाली, सुरेंद्र प्रधान, अजय सिंह ठाकुर, घनश्याम जांगड़े, मथुरा प्रसाद सूर्यवंशी, धर्मेश दुबे, बबलू पटेल, अजय लूथर, भूपेंद्र मिश्रा, प्रदीप लहरे सहित अन्य उपस्थित रहे।

नगरपालिका अध्यक्ष ने किया भव्य स्वागत_ सचिन पायलट सहित अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के नगर पहुंचने पर नगरपालिका अध्यक्ष पूजा मक्कड़ एवं आतमजीत सिंह मक्कड़ ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस स्वागत में सभी को बड़ा गजहार क्रेन के माध्यम से पहनाया गया वहीं छत्तीसगढ़ की संस्कृति की झलक दिखाने वाली विभिन्न टोलियों के माध्यम से भी बाजे गाजे के साथ स्वागत किया और सभी वरिष्ठ कांग्रेसनेता उनके निवास में भोजन किए।
भूपेश बघेल पहुंचें_ पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल निजी प्रवास पर तखतपुर के ग्राम जोरापारा पहुंचे थे जहां से तखतपुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचें जहां पूर्व विधायक रश्मि आशीष सिंह ने स्वागत किया उसके बाद वे पूर्व विधायक जगजीत सिंह के यहां पहुंचें जहां सचिन पायलट एवं कांग्रेस विधायक, पूर्व मंत्री से मुलाकात हुई। इस अवसर पर विधायक अटल श्रीवास्तव, जितेंद्र पाण्डेय, शिवबालक कौशिक उपस्थित रहे।
