Headlines

तखतपुर का युवक गिरफ्तार: भालू को कोल्डड्रिंक पिलाते और छेड़छाड़ करते वीडियो वायरल, मौत के बाद मचा बवाल

राजू ठाकुर/निलेश धनकर

तखतपुर/चंडी माता मंदिर परिसर में तखतपुर निवासी एक युवक द्वारा भालू को कोल्डड्रिंक पिलाने और छेड़छाड़ करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद वन विभाग में हड़कंप मच गया है। इस लापरवाह हरकत से जहां वन्य प्राणियों की सुरक्षा पर सवाल उठे हैं, वहीं इसी बीच मंदिर परिसर के पास एक भालू की अचानक मौत ने मामले को और गंभीर बना दिया है।

जानकारी के अनुसार तखतपुर का रहने वाला युवक करण धुरी घूमने के लिए महासमुंद जिले बागबाहरा स्थित चंडी माता मंदिर गया था। वहां मंदिर परिसर में दिखे भालू को उसने कोल्डड्रिंक और अन्य पेय पदार्थ पिलाने के साथ-साथ उसके साथ छेड़छाड़ भी की। यही नहीं, उसने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद बागबाहरा वन विभाग ने तत्काल संज्ञान लेते हुए आरोपी पर वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 27(4) और 51 के तहत कठोर कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए।

रेंजर लोकनाथ ध्रुव ने बताया कि आरोपी युवक तखतपुर का निवासी है। वीडियो वायरल होने की सूचना मिलते ही बागबाहरा वन परिक्षेत्र की टीम ने जांच शुरू की और आरोपी की तलाश के लिए तखतपुर रवाना हो गई। रविवार की शाम बागबाहरा वन विभाग की टीम पहुंची और तखतपुर  वन परिक्षेत्र के रेंजर अनिमेश सिंह एवं अन्य स्टाफ की मदद से आरोपी करण धुरी को पकड़कर अपने साथ बागबाहरा ले गई।

© 2024 POPATLAL | Design by @durgesheditor