राजू सिंह ठाकुर, निलेश धनकर
जन्मदिन की बधाई देने के लिए दर्री में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा कि मुझे विधायक बने दो साल हुआ है पहले साल में मैं आदिवासी बाहुल्य ग्राम खजुरी में अपना पहला जन्मदिन मनाया।

आगे उन्होंने शुभचिंतकों से मुखातिब होते हुए कहा कि इस साल मैंने पहले दिन से ही कह दिया था कि दर्री में अपने भाई बहनों के साथ जन्मदिन मनाऊंगा। आज इतनी बड़ी संख्या में आप लोगों को देखकर मुझे ताकत मिली है क्योंकि आप लोगों से ये जो आशीर्वाद मिला है वहीं मेरी ताकत है।

आज मैं यहां से प्रतिज्ञा ले रहा हूं कि आपकी सेवा के लिए मै हमेशा तत्पर रहूंगा। मैं नहीं जानता कि पहले विजयपुर मंडल के लोगों से कैसे व्यवहार होता था उनका क्या काम होता था या नहीं परंतु मैं खुले मंच से आप लोगों को वादा करता हूं कि जो मुझे शासन से अधिकार मिले हैं उसे में जनता के बीच सीधे-सीधे पहुंचाऊंगा। विजयपुर मंडल को कुछ लोग अपना जागीर समझते थे। परंतु विजयपुर मंडल किसी विधायक या सांसद की जागीर नहीं है यह जागीर है तो यहां के लोगो का जिनकी सेवा के लिए विधायक को चुना जाता है। हमारा धर्म है कि हम यहां के लोगों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराए।

उन्होंने कहा कि हर विधायक का धर्म होता है कि वह विधायक बनने के बाद अपना स्थान जनता के पैरों के नीचे रखें। मैं आपके पैरों के नीचे बैठ कर आपसे पूछ कर आप लोगों का काम करना चाहता हूं। यह सब पद मान सम्मान पद प्रतिष्ठा सभी छोटे चीजें होती है जिंदगी में जादा दिन तक इसे कोई याद नहीं रखता । मै यहां विधायक को सबसे सस्ती चीज बनाकर जाऊंगा। मैं चाहता हूं कि कोई विधायक की ज्यादा चमचागिरी ना करें। आप लोगों का अधिकार है कि आप अपने विधायक के पास अपना काम कराने के लिए जाएं और विधायक का धर्म है कि वह आपकी बातों को शांतिपूर्वक सुनकर आप लोगों का काम करें। जिंदगी में आशीर्वाद से बड़ा कोई चीज नहीं होता आज आपने मुझे सबसे कीमती चीज अपना आशीर्वाद दिया है यह आशीर्वाद हि मेरी पूंजी है और इसे मै दिल में रखकर जाऊंगा।

आज मैं आप लोग से हाथ जोड़कर एक चीज मागूंगा कि आप मुझे अपनी दया, कृपा, आशीर्वाद, करुणा, ममता दे ताकि मैं आपका सेवक बन कर आपका काम कर सकूं यही मेरे लिए सबसे बड़ा आशीर्वाद और पूंजी होगी। इस अवसर पर विधायक ने क्षेत्र में अपने द्वारा कराए गए निर्माण कार्यो की जानकारी दी तथा दर्री में आदिवासी समाज के लिए 10 लाख देने की घोषणा करते हुए कहा कि निरंतर क्षेत्र के विकास करूंगा और तखतपुर विधानसभा को बिलासपुर जिले में अग्रणी बनाने के लिए निरंतर कार्य प्रयास करूंगा और आपके उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। दर्री में आयोजित कार्यक्रम में दर्री के सरपंच अनिता रोहित केंवट ने भी उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उनका स्वागत किया।



