Headlines

ढाबे में जमकर मारपीट, चिकन पार्सल विवाद बना बवाल – रॉड और मुक्कों से हमला

राजू ठाकुर/निलेश धनकर✍……

तखतपुर। नगर के मुख्य मार्ग जरेली स्थित एक ढाबे में मंगलवार की रात अचानक रणभूमि में तब्दील हो गया। रोज़ाना की तरह यहां ग्राहकों की चहल-पहल और खाने-पीने का माहौल था, तभी एक मामूली सा चिकन पार्सल पूरे ढाबे का माहौल बिगाड़ गया। देखते ही देखते बहस, गाली-गलौज और मारपीट में बदल गई और ढाबे का मिस्त्री खून से लथपथ हालत में घायल हो गया। इस अप्रत्याशित घटना ने न केवल ढाबे में मौजूद लोगों को दहशत में डाल दिया, बल्कि पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी।

जानकारी के अनुसार होलिका चौक निवासी भरत देवांगन लंबे समय से ममता ढाबा में मिस्त्री का काम करता है। मंगलवार की रात ग्राम मोढ़े निवासी रवि रजक पिता बजरंग रजक और उसका भाई राजू रजक चिकन पार्सल लेने पहुँचे। पार्सल का चिकन पसंद न आने पर दोनों भाइयों ने भरत देवांगन से बहस छेड़ दी मामला इतना बढ़ा कि गाली-गलौज से बात सीधा हाथापाई तक पहुँच गई। बताया जाता है कि रवि रजक ने लोहे की रॉड से भरत पर हमला कर दिया, जबकि राजू रजक ने मुक्कों की बारिश कर दी। इस अचानक हुए हमले में भरत देवांगन की कलाई, भुजा और सीने पर चोटें आईं। मौके पर मौजूद राजेन्द्र देवांगन एवं आकाश ध्रुव ने किसी तरह बीच-बचाव कर स्थिति संभाली।
घायल भरत ने घटना की सूचना रूपेन्द्र देवांगन को देकर थाने पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।

ढाबे में खुलेआम पिलाई जाती है शराब

ममता ढाबे में खुलेआम शराब पिलाई जाती है, जिसके चलते आए दिन विवाद की स्थिति बनती रहती है। कई बार मामूली कहासुनी मारपीट तक पहुँच जाती है। मंगलवार की घटना भी इसी कारण से बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

© 2024 POPATLAL | Design by @durgesheditor