Headlines

बंद कमरे में युवक की आठ दिन पुरानी सड़ी-गली लाश फांसी के फंदे पर लटकी मिली

राजू ठाकुर/निलेश धनकर…..

तखतपुर। गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवक की आठ दिन पुरानी सड़ी-गली लाश उसके ही घर के बंद कमरे में फांसी के फंदे पर लटकती हुई मिली। सूचना पर पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम शांतिपुर धुमा निवासी आशीष खांडेय पिता मालिक राम खाण्डेय उम्र 44 वर्ष सात-आठ दिन पहले घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी  युवक की लाश 7 से 8 दिन तक फंदे से लटकने की वजह से शव से दुर्गंध फैलने लगी और सड़न के कारण शरीर के टुकड़े जमीन पर गिरने लगा था। घटना की खबर सरपंच ने जूनापारा पुलिस को सूचित दिया। चौकी प्रभारी संजीव ठाकुर के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक प्रवीण पाण्डेय और आरक्षक अंजय कौशिक देर रात मौके पर पहुंचे और पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप दी ।

मृतक आशीष खाण्डेय

© 2024 POPATLAL | Design by @durgesheditor