Headlines

सांपों का रक्षक बना शिकार ,किंग कोबरा ने डसा, समय पर इलाज से बची सर्प मित्र की जान


राजू ठाकुर /निलेश धनकर

तखतपुर। तीन सौ पचास से भी अधिक सांपों की रेस्क्यू करने वाले मोनू ताम्रकार को आज सांप ने डस लिया लेकिन तत्काल उपचार मिल जाने से कोई बड़ी दूर्घटना नही घटी।

नगर सहित पूरे क्षेत्र में सांप पकड़ने के लिए मशहूर वार्ड क्रमांक 8 निवासी मोनू उर्फ विजेंद्र ताम्रकार कहीं भी यदि सांपों की रेस्क्यू करना है तो वे घटना स्थल पर पहुंचकर सांप को पकड़कर दूरस्थ एरिया में छोड़ देता है अन्य दिन की तरह आज मोनू को नया मण्डी के पास निवासरत विकास क्षत्री के घर में सांप निकलने की जानकारी मिली तो मोनू ताम्रकार तत्काल वहां पहुंचा और

जब वह सांप को पकड़ने का प्रयास कर रहा था तभी उसे किंगकोबरा ने डस लिया। तत्काल उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद आगे की उपचार के लिए सिम्स बिलासपुर रिफर किया गया जहां उसकी स्थिति वर्तमान में सामान्य है


सांप का रेस्कयू करते सर्प मित्र मोनू ताम्रकार

© 2024 POPATLAL | Design by @durgesheditor