प्रधानमंत्री आवास योजना में ₹6.70 लाख का फर्जीवाड़ा उजागर, तीन पर FIR दर्ज

राजू ठाकुर/ निलेश धनकर


तखतपुर। ग्राम पंचायत बांधा में हितग्राहियों के नाम पर अपात्रों को राशि हस्तांतरित करने का मामला सामने आया
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत ग्राम पंचायत बांधा में बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। विकास विस्तार अधिकारी सुनील कुमार तिवारी द्वारा तखतपुर थाने में प्रस्तुत आवेदन के अनुसार, राजेश सोनवानी (आवास मित्र), दिलीप पात्रे (पंचायत सचिव) एवं रितेश श्रीवास (अस्थायी रोजगार सहायक) ने मिलकर ₹6,70,000 (छह लाख सत्तर हजार रुपये) की शासकीय राशि का गबन किया है।

जांच में सामने आया कि वास्तविक हितग्राहियों के स्थान पर अन्य अपात्र व्यक्तियों के खाता और आधार नंबर का उपयोग कर सरकारी राशि को निजी खातों में डाला गया। आरोप है कि

  • राजेश सोनवानी ने स्वयं को हितग्राही बनाकर ₹1,20,000 की राशि ली।
  • सरस्वती मरावी की जगह सरस्वती वर्मन,
  • रामफल पोर्ते (मृत) की जगह केहर सिंह श्रीवास,
  • लैनी बाई की जगह रागिनी सोनवानी,
  • सोना देवी अग्रवाल की जगह सरोजनी बंजारे,
  • और गंगोत्री यादव (मृत) की जगह गंगोत्री पात्रे को लाभार्थी बनाकर कुल ₹6.70 लाख की राशि हड़प ली गई।

इस गड़बड़ी में पंचायत सचिव दिलीप पात्रे द्वारा जानबूझकर गलत प्रस्ताव पारित करने एवं रोजगार सहायक रितेश श्रीवास द्वारा गलत पंजीयन और जियो टैगिंग करने की भूमिका पाई गई।

इस गंभीर अनियमितता की शिकायत के आधार पर जिला पंचायत बिलासपुर द्वारा गठित 3 सदस्यीय जांच टीम ने सभी आरोपों को सही पाया। तदनुसार, राजेश सोनवानी, दिलीप पात्रे और रितेश श्रीवास के विरुद्ध धारा 420, 34 भादवि एवं 318(4), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है।

© 2024 POPATLAL | Design by @durgesheditor