राजू ठाकुर/निलेश धनकर
तखतपुर। पारिवारिक विवाद को लेकर ससुर ने दामाद के ऊपर तब्बल से प्राण घातक हमला कर दिया जिससे दामाद गंभीर रूप से घायल हो गया पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कुंआ निवासी प्रार्थी रामकिशोर रजक पिता द्वारिका प्रसाद ने थाने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके भाई कौशल रजक को उसके ससूर मनोज रजक उर्फ बिहारी लाल रजक द्वारा परिवारिक वाद विवाद की बात को लेकर गंदी गंदी गाली गलौज कर ग्राम कुंआ के शिव मंदिर के पास तब्बल से उसके गर्दन मे प्राण घातक हमला कर चोट पहुचाया है।

प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्धकर विवेचना मे लिया गया। मामला गंभीरता को देखते होने से घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकरियों की दी गई। एस डी ओ पी महोदया नुपुर उपाध्याय के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी तखतपुर अनिल अग्रवाल के नेतृत्व मे तखतपुर पुलिस की टीम घटना के आरोपी मनोज रजक उर्फ बिहारी लाल रजक जो गांव के तालाब किनारे खार मे छिपा था जिसे पुलिस चंद घण्टो के अंदर ही घेराबंदी कर दबिस देकर पकड़ लिया आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 296, 351, 2, 109 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।
