Headlines

छत पर काम करने के दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आई महिला, मौत

राजू ठाकुर/निलेश धनकर…

तखतपुर। छत पर काम रही महिला 11 केवी हाईटेशन तार की संपर्क में आने से गंभीर रूप से झुलस गई जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तखतपुर लाया गया जहां परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

मृतिका सरस्वती बाई खांडे

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम राजपूर निवासी सरस्वती खांडे पति स्वर्गीय भगेला खांडे 55 वर्ष करीब दोपहर 2 बजे छत पर काम करने चढ़ी थी तभी उसका हाथ 11केवी हाईटेशन तार के संपर्क में आ गया जिससे महिला गंभीर रूप से झुलस गई । जिसे परिजनों ने आनन फानन में तखतपुर स्वास्थ्य केंद्र लाया जहां डॉक्टरों ने परीक्षण उपरांत महिला को मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

© 2024 POPATLAL | Design by @durgesheditor