राजू ठाकुर /निलेश धनकर
खेत में पानी डालने जा रहा है किसान के ऊपर शेर ने हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया आसपास के ग्रामीणों की मदद से घायल को हॉस्पिटल पहुंचाया गया वहीं शेर के हमले से क्षेत्र में दहशत का माहौल।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कठमुण्डा निवासी किसान शिवकुमार जायसवाल (47) पिता जनक जायसवाल गांव के राजू सिंह ठाकुर के कठमुण्डा के तुरतुरिया खार स्थित प्लांट को अधिया लेकर खेती-बाड़ी करता है वहीं आज सुबह करीब 6 बजे रबी फसल में ट्यूबवेल चालू कर पानी डालने के लिए खेत की ओर जा रहा था तभी पुलिया के दोन्द में छिपे शेर की दहाड़ने की आवाज आई और पलट कर देखा तो शेर ने अचानक से हमला कर दिया जिससे शिवकुमार जायसवाल के ऊपर हमला कर दिया जिससे किसान गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे तखतपुर स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहाँ से
प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बिलासपुर रेफर कर दिया गया वहीँ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी पर पदस्थ डॉ शैलेंद्र शुक्ला ने टाइगर बाइट की पुष्टि की है वही सूचना पर वन विभाग एवं पुलिस विभाग के टीम घटनास्थल की ओर रवाना हो गई है।




King of satnami
4zw3kj
I dabbled with p3beyt the other day. The mobile interface is pretty smooth. Worth a shot if you’re on the go. See what you can find over at p3beyt!