Headlines

बस की ठोकर से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल, बिलासपुर रीफ़र

राजू ठाकुर/निलेश धनकर

तखतपुर। बस ठोकर से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को गंभीर हालत में स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया गया है।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम समडील नवापारा निवासी मुस्कान लश्कर पिता शोभित राम उम्र 26 वर्ष अपने साथी हेमेंद्र मेहर पिता परदेसी मेहर उम्र 25 वर्ष के साथ पल्सर बाइक में बैठकर मुंगेली की ओर जा रहे थे तभी पथरिया मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रही बस ने तेज वह लापरवाही पूर्वक चलाते हुए बाइक सवार को जबरदस्त होकर मार दिया जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

वहीं घटना इतना जबरदस्त था कि उनकी पल्सर बाइक दो टुकड़ों में बट गई आसपास लोगों की मदद से दोनों युवकों गंभीर स्थिति में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया…

© 2024 POPATLAL | Design by @durgesheditor