राजू सिंह ठाकुर, निलेश धनकर
नगर पालिका चुनाव को लेकर प्रचार अभियान तेज हो गया है। कांग्रेस की ओर से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रविंदर पूजा मक्कड़ ने वार्ड क्रमांक 3 में कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी दीपक सिंह ठाकुर के साथ सघन जनसंपर्क किया।

जनसंपर्क के दौरान उन्होंने मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उनके ससुर एवं पूर्व विधायक जगजीत सिंह मक्कड़ के कार्यकाल में नगर के समग्र विकास को प्राथमिकता दी गई थी, जिसके परिणामस्वरूप आज तखतपुर एक विकसित नगर के रूप में नजर आता है। उन्होंने जनता से अपील की कि एक बार फिर कांग्रेस को समर्थन दें, जिससे नगर के विकास कार्यों को और गति दी जा सके।


कांग्रेस प्रत्याशी रविंदर पूजा मक्कड़ ने भरोसा दिलाया कि यदि जनता उन्हें आशीर्वाद देती है, तो वे नगर के हर नागरिक के सुख-दुख में उनके साथ खड़े रहेंगे और तखतपुर के विकास को नई दिशा देंगे।

