राजू सिंह ठाकुर, निलेश धनकर
नगर निकाय चुनाव को लेकर वार्ड क्रमांक 01 में कांग्रेस प्रत्याशियों ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष प्रत्याशी रविंदर पूजा मक्कड़ एवं वार्ड क्रमांक 01 से पार्षद प्रत्याशी गौरी अजय देवांगन के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वार्ड में घर-घर जाकर मतदाताओं से समर्थन मांगा।

जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस नेताओं ने पार्टी की नीतियों एवं विकास कार्यों की जानकारी दी और वार्ड के समग्र विकास का वादा किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिन्होंने जनता से कांग्रेस प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।

जनसंपर्क अभियान के दौरान मतदाताओं का भी अच्छा समर्थन देखने को मिला। कई लोगों ने कांग्रेस प्रत्याशियों को जीत का आशीर्वाद देते हुए उनके पक्ष में मतदान करने का भरोसा दिलाया।



