राजू सिंह ठाकुर, निलेश धनकर

तालाब में डूबने से 38 वर्षीय युवक की मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव को पंचनामा पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
ग्राम खैरझीटी निवासी वेद प्रकाश मरकाम 19 नवम्बर को शाम को काम से लौटा और घर से तालाब नहाने के लिए गया और जब बहुत देर तक तालाब से घर नही पहुंचा तो परिजनों ने खोजबिन की जब तालाब जाकर देखे तो वेदप्रकाश मरकाम का शव पानी तैर रहा था। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर शव को पानी से निकाला तथा पंचनामा पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।


