राजू सिंह ठाकुर, निलेश धनकर
पूर्व महिला आयोग अध्यक्ष और प्रदेश प्रवक्ता बीती रात्रि एक सड़क दुर्घटना में बाल बाल बच गयी। हर्षिता पांडेय को हल्की चोटें आयी और कार क्षतिग्रस्त हो गया वही डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी है।


श्रीमती हर्षिता पांडेय एक परिचित के यहां मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने राजधानी रायपुर आयी थी। रात को वापस बिलासपुर लौटते समय सरगांव के पास वाहन चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे गाड़ी सड़क से उतर गई और दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। इस घटना के बाद श्रीमती हर्षिता पांडेय किसी तरह परिचितों की मदद से बिलासपुर पहुंची। अस्पताल में उनकां परीक्षण और एक्स रे हुआ। उनके कमर और चेहरे के साथ पीठ में अंदरूनी चोट लगी है।

