राजू सिंह ठाकुर, निलेश धनकर

आनंद बंसल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है कि जोरापारा मोड़ में अग्रसेन राईस मिल का संचालन करता हूं 28 अक्टूबर को शाम लगभग 06.30 बजे मैं और मेरा बडा भाई मनोज बंसल मिल को बंद कर आफिस में ताला लगा कर अपने घर आ गए थे चौकीदार भी दीवाली की छुट्टी होने पर अपने घर चला गया था। मिल मे कोई नही था। 29 अक्टूबर को सुबह 9.15 बजे मेरा बडा भाई मनोज बंसल मिल गया तो देखा कि आफिस का ताला खुला हुआ था और अंदर का सामान बिखरा हुआ था आफिस के टीन के छत के बोल्ट भी उखडा हुआ था साथ ही आफिस के अलमारी में रखे नगदी 2000/ रूपये (नोट/सिक्का), 3000 रूपये का फटा पुराना नोट, 03 चांदी का सिक्का किमती 3000 रूपये कुल किमती 8000 रूपये को कोई अज्ञात द्वारा चोरी कर ले गया। पुलिस ने 305, 331, 4 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।


