राजू सिंह ठाकुर, निलेश धनकर

छत्तीसगढ़ सरकार ने लगभग 6 वर्ष पहले 2018 में सब इंस्पेक्टर की परीक्षा आयोजित की थी और परिणाम का इंतजार इसके अभ्यर्थीयों को छ: वर्ष से था अंतत: आज परीक्षा परिणाम जारी की गई जिसमें नगर के तीन युवकों ने बाजी मारी इस परीक्षा परिणाम में वार्ड 1 निवासी विकास ठाकुर जो सेवानिवृत्त सिचाई कर्मचारी बल्दाऊ सिंह सुपूत्र है, वार्ड 4 निवासी अब्दूल रियाज खान जो वर्तमान में मुंगेली जिले में आरक्षक के पद पर साईबर सेल में पदस्थ है, ग्राम चुलघट निवासी एवं सरपंच श्रीमती बेदन श्याम सुंदर कश्यप के सुपुत्र मयंक कश्यप का चयन हुआ है। इनके चयन होने से नगर के युवाओं को भी प्रतियोगी परीक्षा में लगन के साथ तैयारी करने की प्रेरणा मिली है। वहीं एक साथ दीपावली के अवसर पर नगर के तीन युवकों का सब इंस्पेक्टर पद पर चयन होने से परिजनों और मित्रों की दीपावली की खुशियां दोगुनी हो गई है।



विकास ठाकुर


