राजू ठाकुर/निलेश धनकर
तखतपुर। पुलिस विभाग से एक अत्यंत दुखद समाचार सामने आया है। जरहागांव थाना प्रभारी नंदलाल पैकरा शासकीय कर्तव्य के तहत गुम इंसान की पता-साजी करने राजस्थान गए हुए थे। इसी दौरान वहां एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में उनका निधन हो गया। यह हादसा अचानक घटित हुआ, जिससे उनके परिवार, सहकर्मियों और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है।

नंदलाल पैकरा को एक जिम्मेदार, कर्तव्यनिष्ठ और संवेदनशील पुलिस अधिकारी के रूप में जाना जाता था। उनके असामयिक निधन से पुलिस विभाग को अपूरणीय क्षति पहुंची है।
