Headlines

खेल या शराब अड्डा? तखतपुर NPL में खुलेआम नशाखोरी! हाई स्कूल मैदान में उड़ रही है खेल की गरिमा

राजू सिंह ठाकुर/ निलेश धनकर

नगर पालिका परिषद तखतपुर द्वारा आयोजित ‘नगर प्रीमियर लीग’ (NPL) रात्रि कालीन टेनिस बाल प्रतियोगिता 2025 अपने उद्देश्य से भटककर एक विवादों का केंद्र बन गई है। यह आयोजन, जिसका स्थान हाई स्कूल मैदान तखतपुर है और जिसके आयोजक स्वयं नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष, पार्षद गण हैं, शाम ढलते ही खेल की गरिमा को तार-तार कर रहा है।

स्थानीय सूत्रों और प्रत्यक्षदर्शियों तस्वीर के अनुसार, जैसे ही शाम को 6 बजे क्रिकेट मैच शुरू होता है, हाई स्कूल का यह मैदान नगर के सैकड़ों शराबियों का जमावड़ा बन जाता है। मैदान के भीतर और आसपास खुलेआम शराब का सेवन किया जा रहा है।

जनप्रतिनिधि ही नियमों को कर रहे हैं दरकिनार
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि खेल को प्रोत्साहित करने वाले लोग—शराब के नशे में देखे जा रहे हैं। आयोजन स्थल पर शाम होते ही खुलेआम ‘चखने’ की दुकानें सज जाती हैं, जिससे नगर के मुख्य मार्ग पर ही एक खराब माहौल निर्मित हो रहा है।
शिक्षा परिसर पर गंभीर प्रश्न…


यह आयोजन ऐसे परिसर में किया जा रहा है जहाँ आत्मा नन्द स्कूल और ब्वॉयज हाई स्कूल स्थित हैं। सुबह जब इन स्कूलों के विद्यार्थी परिसर में आते हैं, तो उन्हें गंदगी, खाली बोतलें और एक नशेड़ी माहौल की छाप मिलती होगी, जिसका सीधा और गंभीर नकारात्मक असर बच्चों के मानसिक और शैक्षिक वातावरण पर पड़ रहा है।
सवाल यह है कि क्या खेल और शिक्षा के परिसर का इस्तेमाल इस तरह की गतिविधियों के लिए करना उचित है?

© 2024 POPATLAL | Design by @durgesheditor