Headlines

जमीन विवाद में पूर्व सरपंच प्रतिनिधि की हत्या, पुलिस ने चंद घण्टे में सुलझाए,  तीन आरोपी गिरफ्तार

राजू ठाकुर /निलेश धनकर

तखतपुर। थाना सकरी क्षेत्र के चोरभटठीखुर्द गांव में जमीन विवाद के चलते हुई हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज होने के कुछ ही घंटों के भीतर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया। मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश जारी किए थे।

प्रार्थी मयंक यादव (20 वर्ष) ने थाना सकरी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पिता मनबोध यादव (48 वर्ष) का शव भैराबांधा तालाब के पास खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला। रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 103(1), 61(2) बीएनएस के तहत हत्या का अपराध पंजीबद्ध किया। जांच में स्पष्ट हुआ कि जमीन को लेकर चल रहे विवाद के कारण आरोपियों ने मृतक पर लोहे के धारदार टंगली से हमला कर उसकी हत्या कर दी।

गिरफ्तार आरोपी

  1. गौतमचंद साहू, पिता हरिशचंद्र साहू, उम्र 33 वर्ष
  2. गुलाबचंद साहू, पिता हरिशचंद्र साहू, उम्र 30 वर्ष
  3. अजय ध्रुव, पिता सुखीराम, उम्र 22 वर्ष

तीनों आरोपी चोरभटठीखुर्द के ही निवासी हैं।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल और नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाइन) निमितेश सिंह परिहार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक विजय चौधरी के नेतृत्व में टीम गठित की गई। सउनि सुरेंद्र तिवारी एवं उनकी टीम ने मौके पर जुटाए गए साक्ष्यों और मुखबिर जानकारी के आधार पर तीनों आरोपियों को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया।

इस कार्रवाई में निरीक्षक विजय चौधरी, सउनि सुरेंद्र तिवारी, सउनि राजकुमार वस्त्रकार, प्रआर रवि कुमार लहरे, प्रआर लक्ष्मीकांत कश्यप, आर सुमंत कश्यप, रूपेश कौशिक, आशीष शर्मा, अमित पोर्ते, कलीराम यादव, मनोज बघेल, विनोद शास्त्री और पवन बंजारे की कार्रवाई सराहनीय रही।

© 2024 POPATLAL | Design by @durgesheditor