Headlines

तखतपुर। भयानक लापरवाही: MBBS डॉक्टर ने अवैध गर्भपात कर महिला की जान ली,पैसे के लालच में फाड़ी आंत।

राजूठाकुर/निलेश धनकर✍..

तखतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सब-सेंटर बेलपान में एक एमबीबीएस डॉक्टर द्वारा किए गए अवैध गर्भपात (DNC) के कारण 35 वर्षीय एक ग्रामीण महिला की दर्दनाक मौत हो गई। आरोप है कि डॉक्टर ने केवल पैसे के लालच में यह सर्जरी की, जबकि उन्हें गायनेकोलॉजी (स्त्री रोग) से संबंधित इलाज या सर्जरी करने का कोई अधिकार प्राप्त नहीं है। लापरवाही ने ली जान सूत्रों के अनुसार, बेलपान सब-सेंटर में पदस्थ डॉक्टर गंगा राम बरेठ ने गैर-कानूनी तरीके से सोनबंधा की महिला का गर्भपात करने का फैसला किया। सर्जरी में इतनी भयानक लापरवाही बरती गई कि महिला की आंत (अटड़ी) फट गई, जिससे उसकी मृत्यु हो गई।वहीँ इस मामले में गांव की मितानीन की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है।

मौत के बाद लीपापोती का प्रयास।
महिला की मौत के बाद, डॉक्टर और कुछ अन्य लोगों ने मामले को दबाने की कोशिश की। गरीब और डरे हुए परिजनों को पैसे का लालच और धमकी दी गई। सूत्रों की मानें तो गाँव में बात फैलने से पहले ही आस-पास के जनप्रतिनिधियों को भी पैसे खिलाकर मामले को शांत करा दिया गया। ग्रामीणों के बीच यह चर्चा आम है कि डॉक्टर बरेठ ने बेलपान में पहले भी सैकड़ों अवैध गर्भपात कराए हैं।

प्रशासन ने दिया कड़ी कार्रवाई का आश्वासन

जब इस गंभीर मामले पर डॉक्टर गंगा राम बरेठ से संपर्क करने की कोशिश की गई, तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।
वहीं, मामले की गंभीरता को समझते हुए बीएमओ (खंड चिकित्सा अधिकारी) उमेश साहू ने इस घटना को गंभीर लापरवाही करार दिया है। उन्होंने कहा है कि यह एक बेहद गंभीर मामला है और डॉक्टर बरेठ के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस घटना ने स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली और ग्रामीण क्षेत्रों में डॉक्टरों की गैर-ज़िम्मेदार कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

तखतपुर एस डी एम नितिन तिवारी ने कहा यह बड़ा एक मामला है इस संबंध में बिलासपुर सीएमएचओ से जानकारी लेकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी

विवेक कुमार पांडे थाना प्रभारी तखतपुर यह गंभीर मामला है अभी तक महिला की मौत की जानकारी नहीं मिली है अगर ऐसा कुछ मामला सामने आता है तो जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

© 2024 POPATLAL | Design by @durgesheditor