Headlines

महामाया मंदिर रतनपुर से दर्शन कर लौट रहें तखतपुर के छात्र पर बाइक सवार बदमाशों ने धारदार चाकू से किया हमला

राजू ठाकुर/निलेश धनकर✍…

तखतपुर। महामाया मंदिर रतनपुर दर्शन कर लौट रहे 12वीं के छात्र पर बाइक सवार बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। घटना सोमवार रात रतनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत करैहापारा गेट के पास की है  जहां भगवा रंग की केटीएम बाइक पर सवार दो युवक अचानक पहुंचे और छात्र को गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। इसके बाद धारदार चाकू से हमला कर दिया, जिससे छात्र घायल हो गया।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कुंआ निवासी साहिल सोनवानी जो 12वीं का छात्र है 29 सितंबर की शाम करीब 6 बजे अपने दोस्तों वरदान मांडले, अंकुश पाटले, अखिलेश लहरे और संतू नवरंग के साथ रतनपुर महामाया मंदिर दर्शन करने गया था। देर रात साढ़े 11 बजे वे लोग वापस लौट रहे थे। जैसे ही साहिल और उसके दोस्त करैहापारा गेट के पास पहुंचे, उसी समय भगवा रंग की केटीएम बाइक आरसी390 पर सवार दो युवक पहुंचे और छात्र को रोककर गाली-गलौज करने लगे। बात बढ़ी तो आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए अचानक धारदार चाकू से हमला कर दिया। इस दौरान साहिल के दाहिनी कमर में चोट आई। घटना से सहमे छात्र और उसके साथी सीधे थाने पहुंच गए। रतनपुर पुलिस ने घायल साहिल को उपचार दिलाने के बाद प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 118(1), 296 और 351(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

© 2024 POPATLAL | Design by @durgesheditor