Headlines

गौमांस बिक्री-क्रय कांड में तखतपुर पुलिस की बड़ी सफलता, 9वां आरोपी भी गिरफ्तार।

राजू ठाकुर/ निलेश धनकर

तखतपुर। कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के दिन उजागर हुए गौहत्या मामले में पुलिस लगातार बड़ी कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने अब तक कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

सूत्रों के अनुसार, घटना वाले दिन मिशन कम्पाउंड क्षेत्र में गौहत्या करते हुए दो आरोपी रंगे हाथ पकड़े गए थे। वहीं जांच के बाद सामने आए पाँच लोग, जो गाय का मांस खरीदकर खा चुके थे, उन्हें भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इसके बाद डब्बू खान को गिरफ्तार किया गया था।

आज की कार्यवाही में पुलिस ने तखतपुर वार्ड क्रमांक 04 मिशन कंपाउंड  निवासी राजकुमार मशीह उर्फ मुन्ना पिता स्व  घनाराम मशीहको भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी पर गाय के मांस की खरीद-फरोख्त में शामिल होने का आरोप है।

पुलिस की कार्यवाही सराहनीय

गाय काटने और खाने के आरोप में पुलिस अब तक 9 लोगों को जेल भेज चुकी है। थाना प्रभारी अनिल अग्रवाल सहित पुलिस टीम की इस सक्रिय कार्यवाही की नगरवासी प्रशंसा कर रहे हैं।

अब तक इन्हें भेजा चुका है जेल

अभी तक गिरफ्तार आरोपी

  1. साउल मसीह पिता सुनील मसीह, उम्र 30 वर्ष, निवासी मिशन कम्पाउंड
  2. संजय खेस पिता जानसन खेस, उम्र 55 वर्ष, निवासी मिशन कम्पाउंड
  3. किशोर मसीह पिता स्व. प्यारे लाल, उम्र 56 वर्ष, निवासी मिशन कम्पाउंड
  4. लीना मसीह उर्फ कालो आंटी पति स्व. सुनील मसीह, निवासी मिशन कम्पाउंड
  5. राजेन्द्र लहरे पिता कृष्णा लहरे, उम्र 45 वर्ष, निवासी कॉलेज पारा
  6. सुनील कुमार टंडन पिता स्व. शत्रुघन लाल टंडन, उम्र 38 वर्ष, ग्राम खुडीयाडीह
  7. भोलू ओगरे उर्फ अभिमन्यु, उम्र 40 वर्ष, निवासी तखतपुर
  8. डब्बू खान पिता अब्दुल खान, उम्र 38 वर्ष, निवासी वार्ड 6, मुसलमान मोहल्ला
  9. राजकुमार मशीह उर्फ मुन्ना पिता स्व घनाराम मशीह निवासी वार्ड क्रमांक 04 मिशन कंपाउंड 

सभी पर कृषक पशु परीक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 5, 6, 10, बीएनएस 299 एवं 3(5) के तहत अपराध दर्ज कर जेल भेजा गया है।

© 2024 POPATLAL | Design by @durgesheditor