करोड़ों की बेसकीमती जमीन पर आरा मिल का कब्जा, लकड़ी नहीं-प्रशासन की कमज़ोरी के ढेर लग रहे हैं
राजू ठाकुर/निलेश धनकर✍….. तखतपुर। नगर पालिका की नाक के नीचे करोड़ों की बेसकीमती सरकारी जमीन पर आरा मिल वाला खुलेआम लकड़ियों का पहाड़ खड़ा कर सीधा-सीधा कब्जा जमाए बैठा है। हालात ऐसे हैं कि देखने वाला भी समझ जाए कि यह जमीन सरकार की है, लेकिन उसका मालिकाना हक़ किसी और के पास चला गया…
